क्यों बढ़ रही है bitcoin, Ethereum और बाकी cryptocurrency alt coins की कीमते/prices ? Why Bitcoin, ETH and other crypto currencies are rising ? (August 2021)

इन दिनों यानी ( August 2021 ) के महीने मे Bitcoin, Ethereum और बाकी अन्य cryptocurrencies के भाव बोहोत ही तेज़ी से बढ़ रहे है। इसके पीछे की मुख्य वजह आज हम आपको बताएंगे। 

Elon Musk हमेशा twitter पर cryptocurrency के बारे मे कभी meme के तौर पर या कभी jokes या कभी sarcasm मे ट्वीट करते है। 

इसी बीच twitter के CEO Jack Dorsey ने Elon Musk को reply मे उनकी bitcoin और अन्य cryptocurrency को लेकर क्या insecurities है, पूछ लिया ? और Elon ने reply मे LMFAO कहाँ यानी laughter... 

आगे Jack Dorsey ने Elon को इस बारे मे बात करने के लिए कहाँ, इस पर हामी भरते हुए Elon ने हाँ कह दिया। 

और 30 june को Elon और jack का youtube, twitter scope, और अन्य sites पर live talk telecast हुआ। 

और जब Elon और Jack की cryptocurrency पर बातें शुरू हुई तब Elon ने कही बातों को सामने रखा। इसी दौरान Elon ने बताया की उनके खुद के पास Bitcoin, Ethereum और dogecoin हैं। और Elon ने cryptocurrency को future मे इस्तेमाल होने वाली currency कहा है। 


और जब लोगो को पता चल गया की Elon के पास personally Bitcoin, Ethereum और dogecoin है, इसके बाद लोगो का भरोसा cryptocurrency पर और बढ़ गया। और यही वजह है के लोगो ने Dogecoin और Ethereum और अन्य crypto coins मे भारी निवेश करना शुरू कर दिया। और इसी कारण August महीने मे crypto currency के भाव बढ़ने लगे है।


एलोंन मस्क और जैक डोरसी के और भी कई सोच विचार थे bitcoin और crypto currency को लेकर, आप जानने के लिए बे-शक् वीडियो देखे। 

इस वीडियो को Ark Invest जो के एक Youtube चैनल है, अपलोड किया गया था। आप इस चैनल को फ़ॉलो कर सकते है। 


Post a Comment

Technological Innovation are best human capability to inventions and go beyond its limitaions.

Previous Post Next Post